MI vs SRH Dream11 Prediction | Today Match IPL Dream Team 2024

MI vs SRH Dream11 Prediction : आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 55वा मैच आज शुरू हो रहा है। मुंबई इन्डियन (MI) और सनराइज हैदराबाद (SRH) 6 मई ( सोमवार ) को शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जायेगा।

इस मैच के दौरान मुंबई इन्डियन टीम के सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमारह और कप्तान हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेट खिलाडी इस मैच में प्रदर्शन करेंगे। और सनराइज हैदराबाद टीम के अभिषेक शर्मा, ट्रेविश हेड, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी और भुनेस्वर कुमार जैसे कही अन्य क्रिकेटर खिलाडी एक्शन में होंगे। हलाकि मुंबई इन्डियन के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फोम साथ नही दे रहा है फिर भी इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला चलते हुए नजर आ सकते है।

MI vs SRH Dream11 Prediction

IPL 2024 के 17वें सीजन में मुंबई इन्डियन ने अब तक 11 मुकाबले खेले है जिनमे से इस टीम ने 3 मुकाबले जीते है वही 7 मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है इसके अलावा सनराइज हैदराबाद ने भी इस सीजन के 10 मुकाबले खेले है जिनमे से 6 मुकाबले जीते है वही 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में मुंबई इन्डियन और सनराइज हैदराबाद के बिच एक मुकाबला हो चूका है जिनमे से सनराइज हैदराबाद ने मुंबई इन्डियन को बुरी तरह से हराया है इसी मुकाबले में आईपीएल इतिहास का सबसे हाईएस्ट स्कोर 277 रन बना था जो की हैदराबाद ने बनाया था इस मुकाबले को हेदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हराया था

IPL में MI vs SRH मैच का अब तक प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा है:

TOTAL MATCH22
MI Won12
SRH Won10
No Result0
MI Highest Score246
MI Lowest Score87
SRH Highest Score277
SRH Lowest Score96
Live OnJio Cinema

MI के मुकाबले SRH टीम है मजबूत

IPL के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई इन्डियन ( MI ) और सनराइज हैदराबाद ( SRH ) अब तक 22 बार आमने-सामने हुई है जिनमे से मुंबई इन्डियन ने 12 बार जीत हासिल किया है वही सनराइज हैदराबाद ने 22 मुकाबले के 10 मुकाबले में जीत हासिल किया है। लेकिन इस आईपीएल के 17वे सीजन में कुछ अलग ही फोम में नजर आ रहे सनराइज हैदराबाद ये टीम बड़े से बड़े टीम को आसानी से हरा दे रहे है और इसी टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल इतिहास का हाईएस्ट स्कोर 287 रन बनाकर एक न्यू रिकॉर्ड बना लिया है। हैदराबाद के सभी खिलाडी फोम में है खास कर इस टीम के ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जो की कुछ ही आधिक ही फोम में है ये दोनों खिलाडी ने पॉवर प्ले में ही 125 रन बना दिए है। आईपीएल 2024 के मुंबई इन्डियन पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ 10वे नंबर पर है वही सनराइज हैदराबाद 12 पॉइंट्स के साथ 5वे नंबर पर है। इसलिए इस बार सनराइज हैदराबाद टीम है मुंबई से मजबूत।

MI के मुख खिलाडी : – रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुम्रह

SRH के मुख खिलाडी : – ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी

मुंबई इन्डियन ( MI ) संभावित प्लेइंग XI

  1. ईशान किशन (विकेटकीपर)
  2. रोहित शर्मा
  3. सूर्यकुमार यादव
  4. तिलक वर्मा
  5. नेहल वढेरा
  6. हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  7. टिम डेविड
  8. गेराल्ड कोएत्ज़ी
  9. पीयूष चावला
  10. जसप्रीत बुमरा
  11. नुवान तुषारा

सनराइज हैदराबाद ( SRH ) संभावित प्लेइंग XI

  1. अभिषेक शर्मा
  2. ट्रेविस हेड
  3. अनमोलप्रीत सिंह
  4. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
  5. अब्दुल समद
  6. नीतीश रेड्डी
  7. शाहबाज अहमद
  8. मार्को जानसेन
  9. पैट कमिंस (कप्तान)
  10. भुवनेश्वर कुमार
  11.  टी नटराजन

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई की पिच का रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई: मुंबई का एक लोकप्रिय स्टेडियम है, जो भारत की पारंपरिक क्रिकेट राजधानी है। वानखेड़े स्टेडियम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए उपयुक्त पिच माना जाता है । जहां मैदान तेज आउटफील्ड प्रदान करता है, वहीं सतह गेंदबाजों को अच्छा उछाल भी प्रदान करती है। और इस टीम पर जो भी टीम टॉस जीतेंगे वो पहले बल्लेबाज़ी करना ही पसंद करेंगे

STYLISH INSTA BIO CLICK HERE

MI vs SRH IPL 2024 Dream11 Prediction

मुंबई इंडियंस ( MI ) बनाम सनराइज हैदराबाद ( SRH ) मैच की ड्रीम 11 टीम के कुछ भविष्यवाणियां नीचे दी है

TEAM 2

फाइनल टीम टॉस के बाद मिलेगा इसलिए अगर आपको फ्री में Dream11 टीम चाहिए तो आप हमें फॉलो करे

टेलीग्रामहमसे जुड़े
Whatsappहमसे जुड़े
Instagramहमसे जुड़े
Facebookहमसे जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *